आज का यह आर्टिकल “मोबाइल में यूट्यूब वीडियो डाउनलोड करने के लिए 8 सबसे अच्छे फ्री यूट्यूब डाउनलोडर ऐप्स” लिखने का सबसे मुख्य कारण यह है कि आप कभी भी अपने पसंद की कोई भी यूट्यूब वीडियो अपने एंड्राइड फ़ोन में डाउनलोड आसानी से कर सकें और फिर जब भी चाहें बिना इन्टरनेट के उसे देख सकें|
यूट्यूब वीडियो डाउनलोड फॉर मोबाइल ऐप्स आपके लिए क्यों जरुरी है?
अक्सर, आपके साथ ऐसा कई बार हुआ होगा कि इन्टरनेट पर आप कोई यूट्यूब वीडियो या फेसबुक वीडियो अपने मोबाइल में सेव करके रखना चाहते हैं जिससे कि जरुरत पड़ने पर आप उसे देख सकें| लेकिन, आप ऐसा कर नहीं पाते क्योंकि, यूट्यूब, फेसबुक या अन्य किसी भी वीडियो शेयरिंग साइट्स की ऐसी कोई पालिसी नहीं होती है जिससे कि कोई भी यूजर उनके वीडियो डाउनलोड करके सेव कर ले और फिर बिना उनकी वेबसाइट पर वापस आये ही उसे देख सके|
हालाँकि, यदि आप यूट्यूब या फेसबुक के मोबाइल ऐप्स यूज करते हैं तो आपके पास ऑफलाइन वीडियो सेव करने का ऑप्शन होता है लेकिन कई बार ये ऑप्शन भी वीडियो पब्लिशर द्वारा बंद कर दिया जाता है| और फिर, आपके पास ये वीडियो डाउनलोड करने का कोई दूसरा विकल्प नहीं रह जाता| अब आप जब भी वो वीडियो फिर से देखना चाहें आपको हर बार इन वीडियो शेयरिंग साईट पर पर जाना होगा जिसमें कि आपका काफी सारा डाटा खर्च होता है या फिर कई बार आपका इन्टरनेट पैक नहीं होता है या फिर नेटवर्क उपलब्ध नहीं होता है |
लेकिन, अब आपको चिंता करने की जरुरत नहीं है क्योंकि आपकी जरूरतों को ध्यान में रखते हुए कई सारे मोबाइल ऐप डेवलपर ने अलग-अलग यूट्यूब वीडियो डाउनलोडर ऐप्स तैयार की हैं जिनकी मदद से आप यूट्यूब ही नहीं कई सारी अन्य वीडियो शेयरिंग वेबसाइट से भी वीडियो को अपने फ़ोन मेमोरी में डाउनलोड कर सकते हैं|
चूंकि, ये सभी मोबाइल ऐप्स इन सभी वीडियो शेयरिंग वेबसाइट की पालिसी के अगेंस्ट काम करती हैं इसलिए इनमे से किसी कोई भी गूगल प्ले स्टोर में जगह नहीं दी गयी है, जिस कारण आपके द्वारा इनको खोज पाना थोडा कठिन हो जाता है|
अतः आपकी जरूरतों और आसानी को ध्यान में रखते हुए हमने ये आर्टिकल तैयार किया है जिसमें आपको मोबाइल में यूट्यूब वीडियो डाउनलोड करने के लिए 8 सबसे अच्छे फ्री यूट्यूब डाउनलोडर ऐप्स के बारे में बताया गया है|
क्या आप जानते हैं : बिना वीडियो डाउनलोडर सॉफ्टवेयर के भी वीडियो डाउनलोड की जा सकती है|
तो चलिए, अब बिना देर किये जान लेते हैं कि मोबाइल में यूट्यूब वीडियो डाउनलोड करने के लिए 8 सबसे अच्छे फ्री यूट्यूब डाउनलोडर ऐप्स कौन-कौन सी हैं”
मोबाइल में यूट्यूब वीडियो डाउनलोड करने के लिए 8 सबसे अच्छे फ्री यूट्यूब डाउनलोडर ऐप्स:
मोबाइल में यूट्यूब वीडियो डाउनलोड करने के लिए 8 सबसे अच्छे फ्री यूट्यूब डाउनलोडर ऐप्स में Videoder सबसे अच्छी मोबाइल ऐप्प है|

इसके कुछ खास फीचर्स इस प्रकार से हैं:
- यूट्यूब और फेसबुक के अलावा 50 + वेबसाइट से वीडियो डाउनलोड करने की सुविधा देता है|
- सोशल मीडिया शेयरिंग का फीचर
- इन-बिल्ट वीडियो प्लेयर
- डाउनलोड करने से पहले वीडियो की quality और साइज़ को अपनी जरुरत के हिसाब से बदलने की सुविधा
- इन्टरनेट ब्राउज़िंग करने के लिए इन-बिल्ट इन्टरनेट ब्राउज़र
- एक बार में कई सारे वीडियो डाउनलोड करने की सुविधा
- इन-बिल्ट वीडियो टू ऑडियो (mp3) कनवर्टर
- इन-बिल्ट ऐड-ब्लॉकर
मोबाइल में कोई भी वीडियो डाउनलोड करने के लिए TubeMate दूसरी सबसे अच्छी यूट्यूब डाउनलोडर ऐप है|
इसके कुछ खास फीचर्स इस प्रकार से हैं;
- इन-बिल्ट वीडियो प्लेयर
- वीडियो की quality और साइज़ को अपनी जरुरत के हिसाब से बदलने की सुविधा
- मल्टी-डाउनलोड (एक बार में कई सारे वीडियो डाउनलोड करने की सुविधा)
- इन-बिल्ट इन्टरनेट ब्राउज़र, जिसकी मदद से आप यूट्यूब के अलावा अन्य वेबसाइट से भी वीडियो डाउनलोड कर सकते हैं|
- सोशल मीडिया शेयरिंग फीचर
मोबाइल में यूट्यूब वीडियो डाउनलोड करने के लिए 8 सबसे अच्छे फ्री यूट्यूब डाउनलोडर ऐप्स की इस लिस्ट में ये मोबाइल ऐप सबसे पुरानी तथा भरोसेमंद यूट्यूब डाउनलोडर ऐप है|
इसमें उपर बताये गये दोनों यूट्यूब डाउनलोडर अप्प के फीचर्स तो हैं ही साथ ही कुछ नए फीचर्स भी हैं|
- इन-बिल्ट वीडियो प्लेयर एप्लीकेशन
- इन-बिल्ट इन्टरनेट ब्राउज़र|
- हाई- स्पीड डाउनलोडिंग
- वीडियो-टू-ऑडियो कनवर्टर: कन्वर्ट करने के साथ-साथ आप ऑडियो (mp3) डाउनलोड भी कर सकते हैं|
यह यूट्यूब वीडियो डाउनलोडर सॉफ्टवेयर भी काफी हद तक ऊपर बताये गये सॉफ्टवेयर से मिलता-जुलता है| लेकिन, इसमें कुछ ऐसे फीचर्स हैं जो बाकी मोबाइल ऐप्स में नहीं हैं जैसे कि:
- यह 2G, 3G, 4G सभी प्रकार के नेटवर्क में बिना बफरिंग किये हुए वीडियो प्ले कर सकता है|
- नोटिफिकेशन अलर्ट
मोबाइल में यूट्यूब वीडियो डाउनलोड करने के लिए 8 सबसे अच्छे फ्री यूट्यूब डाउनलोडर ऐप्स में यह सबसे पॉपुलर मोबाइल ऐप में से एक है|
इसके कुछ खास फीचर्स इस प्रकार से हैं:
- यूट्यूब के अलावा भी कई अन्य सोशल मीडिया साइट्स से वीडियो डाउनलोड
- इन-बिल्ट वीडियो और ऑडियो प्लेयर
- वीडियो की quality और साइज़ चुनने की सुविधा
- इन-बिल्ट इन्टरनेट ब्राउज़र
- मल्टी-डाउनलोड
- इन-बिल्ट वीडियो-टू-ऑडियो (mp3) कनवर्टर
- स्लो नेटवर्क में बिना बफरिंग किये हुए वीडियो चला सकता है|
- नोटिफिकेशन अलर्ट
- mp3, mp4 तथा FLV जैसे अलग-अलग ऑडियो और वीडियो फॉर्मेट को सपोर्ट करता है|
KeepVid बाकी के फ्री यूट्यूब वीडियो डाउनलोडर ऐप्स की तरह काफी अच्छा मोबाइल ऐप है|
इसके कुछ खास फीचर्स निम्न हैं:
- 27 अलग-अलग सोशल मीडिया साइट्स से वीडियो डाउनलोड करने की सुविधा
- इन-बिल्ट वीडियो और ऑडियो प्लेयर
- HD वीडियो डाउनलोड फीचर
- वीडियो टू ऑडियो कनवर्टर
यह भी पॉपुलर ऑनलाइन वीडियो डाउनलोडर मोबाइल ऐप है|
इसके कुछ खास फीचर्स इस प्रकार से हैं:
- स्टाइलिश होमपेज इंटरफ़ेस
- 25+ अलग-अलग टॉप वीडियो शेयरिंग प्लेटफार्म सपोर्ट
- वीडियो-टू-ऑडियो कनवर्टर
- अलग-अलग वीडियो quality तथा फॉर्मेट में वीडियो तथा ऑडियो को डाउनलोड करने की सुविधा
मोबाइल में यूट्यूब वीडियो डाउनलोड करने के लिए 8 सबसे अच्छे फ्री यूट्यूब डाउनलोडर ऐप्स की इस लिस्ट में Instube सबसे लेटेस्ट मोबाइल ऐप है| हालाँकि इसके लगभग सभी फीचर बिल्कुल snaptube या अन्य एंड्राइड मोबाइल ऐप्स की तरह ही हैं|
तो, ये थे आपके मोबाइल में यूट्यूब वीडियो डाउनलोड करने के लिए 8 सबसे अच्छे फ्री यूट्यूब डाउनलोडर ऐप्स, वैसे तो इनके अलावा भी काफी सारे वीडियो डाउनलोडर ऐप्स इन्टरनेट पर हैं लेकिन ये 8 ऐप्स उन सभी में से सबसे अच्छी ऐप्स हैं| साथ ही, मोबाइल ऐप्स के अलावा भी वीडियो डाउनलोड करने के 3 और तरीके हैं|
उम्मीद है कि आपको हमारा ये पोस्ट पसंद आया होगा| यदि इससे रिलेटेड कोई भी सवाल या सुझाव आपके मन में हैं तो हमें कमेंट में जरुर बताएं| साथ ही, इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर जरुर कीजिये|